निम्बाहेड़ा में महादेव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सनातन खेल उत्सव का शनिवार को आगाज हुआ। कॉलेज ग्राउंड पर क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन 8 मुकाबले खेले गए। एसडीएम विकास पंचोली और डिप्टी बद्री लाल राव ने भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए 8 मुकाबलों में सबसे रोमांचक मुकाबला महादेव ए और रानीखेड़ा के बीच रहा। महादेव ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 134 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रानीखेड़ा की टीम महज 42 रन ही बना सकी और महादेव ए ने 92 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। अन्य मैचों में रानीखेड़ा ने लायंस को, ड्रीम 11 ने पुलिस 11 को और इलेवन स्टार ने एमडी 11 को, दशहरा 11 ने एचबी डोरिया सुपर 11 को, बालाजी क्रिकेट क्लब बड़ोली घाटा ने राना 11 जालिया पिपलिया को, बालाजी क्रिकेट क्लब ने वीर तेजा क्लब को और फाइनेंस 11 ने महादेव बी को पराजित किया। प्रेस क्लब के एस एस बंसल, डॉ. जे एम जैन, बीएम राठी और मानवेन्द्र सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्लब संरक्षक महिपाल सिंह राठौर, अतुल सोनी,कमलेश सुथार, कबीर रावल, विक्रम सुथार, किशन सुथार, रत्नेश व्यास, अजय जाट, भूदीप भटनागर, कमल सुथार, आकाश पहाडिया, मोहित परमार, विजय मीणा, ऋषि सुथार, अभिषेक केथवास, पार्थ सुथार, राहुल यादव, देवराज सिंह, राजेश चौधरी, राजेश पारीक, गोविन्द मीणा, आकश रावल, कमलेश जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


