भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़ जिले में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण पर है। 17 दिसंबर को एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम के 40, मनेंद्रगढ़ के 22 व लेदरी, झगराखंड समेत खोंगापानी के 15-15 वार्डों में पार्षदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वहीं, भरतपुर-सोनहत विस क्षेत्र में नवगठित जनकपुर नगर पंचायत में पहली बार 15 वार्डों में चुनाव होंगे। इसके लिए वार्डों का आरक्षण 17 दिसंबर को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए है। बता दें कि वार्डों के आरक्षण के बाद उम्मीदवार अपने लिए पार्टियों से टिकट की मांग करेंगे। एमसीबी जिले के एक निगम, एक नगर पालिका समेत चार नगर पंचायत में 122 वार्ड है। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के 22 वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया 17 दिसंबर की दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। नगर निगम चिरमिरी के 40 वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसंबर की सुबह 11 बजे नगर निगम चिरमिरी में की जाएगी। 19 दिसम्बर की सुबह नगर पंचायत, लेदरी, झारखंड समेत खोंगापानी के 15 वार्डों वार्डों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसम्बर की सुबह 11 बजे से स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में की जाएगी। नवगठित नगर पंचायत जनकपुर में 15 वार्डों में आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसंबर की सुबह 11 बजे जनपद पंचायत भरतपुर के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।