अमृतसर | 21 दिसंबर को निगम चुनाव है। वहीं पावरकॉम की तरफ से चुनाव को लेकर बिजली चोरी पकड़ने पर मौखिक रोक लगा दी है। जिसके कारण शनिवार को सिटी और सबअर्बन सर्किल में होने वाली बिजली चोरी की चेकिंग नहीं हुई, जबकि इससे पहले हरेक शनिवार सुबह 5 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी लोगों के घरों में पहुंच जाते थे। पिछले शनिवार को बार्डर जोन के चारों सर्किलों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। सिटी और सबअर्बन सर्किल में 7 दिसंबर को बिजली चोरी करते पकड़े 67 लोगों को 19.78 लाख जुर्माना डाला गया था। वहीं निगम चुनावों में वोट बैंक बचाने के लिए अब बिजली चोरी पकड़ने पर मौखिक तौर पर रोक लगा दी गई है। वहीं पावरकॉम के कई अधिकारियों का कहना है कि निगम चुनावों को देखते शनिवार को बिजली चोरी पकड़ने के आदेश नहीं आए।