जालंधर| कांग्रेस की राजनीति में जालंधर के सबसे पुराने परिवारों में चौधरी, केपी और ढल्ल परिवार शामिल हैं, लेकिन अब चौधरी परिवार भाजपा का हो गया है। भाजपा ने करमजीत कौर चौधरी को लोस. चुनाव में उम्मीदवार बनाया था। केपी भी अब अकाली दल का दामन थाम चुके हैं। वीरवार को ढल्ल परिवार ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया । उनकी बहू शीतल ढल्ल को वार्ड 47 से टिकट मिली है। दूसरी तस्वीर में 80 साल के सुभाष ढल्ल के साथ महिंदर सिंह केपी व कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं।