निगम ने शहर में हाई मास्ट लाइटों की मेंटेनेंस शुरू की

भास्कर न्यूज | जालंधर निगम निकाय चुनाव में 85 वार्डों में सफाई में जुटा है। वहीं लंबे समय से बंद हाई मास्ट लाइटों की मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है। इसमें दोआबा चौक, लम्मा पिंड चौक, मस्त राम पार्क, किशनपुरा चौक की मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। वहीं बर्ल्टन पार्क में फ्लड लाइट लगाई गईं हैं। इन लाइट्स के लगने से बच्चों को रात में प्रैक्टिस करने में राहत मिलेगी। सिटी में लोगों की सुविधा के लिए हाई मास्ट लाइटें लगी है। इसमें रविदास चौक, डॉ. अंबेडकर चौक, जगजीवन राम चौक, रोक गार्डन, चिल्ड्रन पार्क, माता गुजरी पार्क, ज्योति चौक, पीएपी चौक, मकसूदां, दोआबा चौक, सोढल चौक समेत 24 चौक पर हाई मास्ट लाइटें लगी है। हालांकि हाई मास्ट लाइट खराब होने से रात में रहागीरों और वाहन चालकों को परेशानी होती है। वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल और कैंट के हलकों के जिम्मेदार अधिकारियों ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। वहीं निगम ने चुनाव को लेकर डॉर्क स्पॉट एरिए में स्पाइडर लाइटें भी लगाई है। वहीं जिन पोल पर एलईडी लाइटें बंद है। इनके पोल पर स्पाइडर लाइटें लगाई हैं, ताकि कोहरे में भी लोगों को राहत मिले। इस संबंध में एक्सईएन सुखविंदर सिंह ने कहा िक निगम ने दोआबा चौक, लम्मा पिंड चौक, किशनपुरा चौक की हाई मास्क लाइटों की मेंटेनेंस काम कराया जा रहा है। दोआबा चौक में लगी हाई मास्ट लाइट की मेंटेनेंस करते कर्मी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *