निगम ने स्वच्छता अभियान चलाया

अमृतसर| निगम ने समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जीटी रोड मॉल में स्वच्छता अभियान चलाया। एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने बताया कि सड़कों से कचरा-मलबा हटाए जाने,सिविल- बागवानी कार्य, अवैध कब्जे , होर्डिंग्स हटाने के अभियान के 6वें दिन भी जारी रहा। बीते 28 जुलाई को डेरा बाबा भूरी वालों के सहयोग से अभियान गोल्डन गेट से शुरू कराया गया था। सामाजिक, धार्मिक और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों से अपील किया कि वे आगे आकर इस अभियान में हिस्सा लें। यह अभियान छेहर्टा स्थित इंडिया गेट तक जारी रहेगा और शहर के सभी धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों को कवर करेगा। इसका समापन श्री दरबार साहिब पर होगा। इस मौके पर पार्षद अशनूर कौर, अवतार सिंह, हेल्थ अफसर डॉ. किरण, सीएसआई विजय गिल, सेनेटरी इंस्पेक्टर गणेश, सुपरिटेंड पुष्पिंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *