भास्कर न्यूज | अमृतसर अंदरखाते नियम विपरीत आउटसोर्स कर्मियों को रखकर सैलरी बांटने या अन्य किसी तरह का फर्जीवाड़ा करने का खेल निगम खत्म करेगी। जिसके लिए पहली बार कर्मियों का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है। दरअसल, 5 सालों से यह आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं कि अंदरखाते आउटसोर्स कर्मियों को रखकर काम करवाया जा रहा है। लेकिन इस मामले की कभी जांच नहीं हुई। वहीं अब निगम कमिश्नर की हिदायत पर एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने आदेश जारी किया है कि सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से काम कर रहे कर्मचारियों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जाए।