धमतरी| 10वीं पास युवाओं को रोजगार देने के लिए रायपुर की निजी कंपनी में 5 युवाओं को नौकरी दी जाएगी। कंपनी में फील्ड ऑपरेशन सुपरवाइजर के तहत डिप्लोमा ऑफ राइडर्स इन रैपीडो-फील्ड जॉब के लिए 5 पद खाली हैं। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कलेक्टोरेट कार्यालय रायपुर के सामने टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड में 10वीं पास युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कंपनी 14 हजार रुपए मासिक वेतन देगी। इस काम के लिए हितग्राही के पास स्वयं का दो पहिया वाहन, ड्राइविंग लाइसेंसहो।