इंदौर में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे के लगभग एक निजी स्कूल की बस से महिला कर्मचारी नीचे गिर गई। हादसा ड्रायवर की लापरवाही के चलते हुआ। बताया जाता है कि ड्रायवर ने अचानक बस मोड दी। जिसमें दरवाजे के यहां खड़ी महिला कर्मचारी गिर गई।
घटना एरोड्रम इलाके के अशोक नगर चौराहे की है। यहां गरिमा स्कूल की बस से दोपहर में संतुलन बिगड़ने से एक महिला दरवाजे के यहां से नीचे गिर गई। महिला स्कूल की ही कर्मचारी है जो लड़कियो की बस में कंडक्टर का काम करती है। बताया जाता है कि महिला के गिरने के काफी देर बाद बच्चो के चिल्लाने पर ड्रायवर ने आगे जाकर बस रोकी। बाद में महिला कर्मचारी को सड़क से उठाकर वह निजी अस्पताल ले गया। एरोड्रम पुलिस से मामले की जानकारी मांगी गई। उनके मुताबिक अभी थाने पर हादसे को लेकर सूचना नही आई है। घटना के बाद यही के एक रहवासी ने सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उनके मुताबिक हादसे के बाद यहां काफी लोग इकट्ठा हो गए थे। लेकिन महिला के सिर में चोट लगने के चलते ड्रायवर को किसी ने नही रोका।