निजी-स्कूल पर TC के बदले 40 हजार मांगने का आरोप:बीजापुर में बेटे को लेकर मां कलेक्ट्रेट पहुंची; उचित कार्रवाई की मांग

बीजापुर के एक निजी ब्लेसिंग पब्लिक स्कूल संचालक पर TC और रिजल्ट के बदले 40 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। तारा कावरे का बेटा इसी स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ता है, जिसका चयन भोपालपटनम के डीएवी में हो गया है, जब महिला बच्चे की TC लेने पहुंची तो बदले में उनसे रुपए मांगे गए। 22 जुलाई मंगलवार को छात्र बबलू कावरे अपनी मां तारा कावरे के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची थी। जहां उन्होंने संचालक जॉन मोरला पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए अंकसूची और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) दिलाने को लेकर आवेदन दिया है। कलेक्टर ने उचित कार्रवाई की बात कही है। पहले शिक्षा निशुल्क बताया गया था तारा कावरे ने बताया की कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक बबलू जॉन मोरला द्वारा संचालित ब्लेसिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई किया है। पहले बताया गया था की शिक्षा निशुल्क है। बी पी एल कार्ड के द्वारा निशुल्क बताकर एडमिशन कराया गया था। अब मेरे बच्चे बबलू कावरे का डीएवी स्कूल भोपालपटनम में चयन हुआ है जिसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट और अंकसूची नहीं मिलने से मेरे बेटे के साथ अन्याय होगा। उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। फीस मांगने पर टाल मटोल करती थी – संचालक ब्लेसिंग स्कूल संचालक जॉन मोरला ने बताया कि मेरे स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक बबलू कावरे और उसकी बहन भाग्या पढ़ाई किए हैं। बबलू का राइट तो एजुकेशन के तहत एडमिशन नहीं किया गया था। सालदर साल फीस मांगने पर तारा कावरे टाल मटोल करती रही है। अभी भी फीस मांगने पर आनाकानी कर रही है। यदि फीस दे देंगी तो मुझे अंकसूची और ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने में कोई एतराज नहीं है। बिना अनुमति हॉस्टल का संचालन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जॉन मोरला स्कूल के साथ साथ अपने आवास जहां चर्च भी लगता है वहां हॉस्टल का संचालन कर रहे हैं। जॉन मोरला ने बताया की हॉस्टल में अभी 10 बच्चे हैं जबकि स्कूल में 150 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। हॉस्टल संचालन की अनुमति नहीं है। आम आदमी पार्टी ने की कार्रवाई की मांग तारा और बबलू कावरे के मदद के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सामने आए हैं। सतीश मंडावी ने दोनों के साथ पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन दिया है। सतीश मंडावी ने ब्लेसिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालक पर गरीबों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी राजुकमार कठौते ने कहा की मुझे जानकारी मिली है। हॉस्टल भी संचालन की जानकारी मिली है। और जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *