भास्कर न्यूज | जालंधर देश भर के निफ्ट संस्थानों में यूजी व पीजी कोर्सेज में वर्ष 2025 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी तक होंगे। वहीं विलंब शल्क के साथ आवेदन 7 से 9 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। एग्जाम 9 फरवरी को होगा। देशभर के 82 शहरों में एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) मोड से एंट्रेस एग्जाम लिया जाएगा। आवेदन करने के लिए ओपन, ओबीसी श्रेणी के लिए तीन हजार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 1500 रुपए की फीस रखी गई है। 7 से 9 जनवरी तक 5 हजार की लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म में करेक्शन के लिए 10 से 12 जनवरी तक का समय दिया गया है। जनरल एबिलिटी टेस्ट (जीएटी) के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (सीएटी) के लिए पेपर बेस्ड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा। यूजी प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस एग्जाम में उम्मीदवारों को कम्यूनिकेशन एबिलिटी और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, एनालिटिकल व लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज व करंट अफेयर, केस स्टडी के सवाल पूछे जाएंगे। यूजी कोर्स के लिए 24 साल तक के उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।