अमृतसर| होली हार्ट स्कूल के छात्रों ने टाटा ग्रुप्स द्वारा आयोजित टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल कंपटीशन 2025-26 में शानदार प्रदर्शन किया। इस स्कूल-स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा छठी के सभी छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय ‘स्वनिर्भर भारत निर्माण के लिए मेरे पांच कदम’ था। छात्रों ने अपनी लेखन कला का इस्तेमाल करते हुए बेहद प्रभावशाली निबंध प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में गुरनिवाज सिंह ने प्रथम, अराध्या शर्मा ने दूसरा और आरुही देशमुख ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के डायरेक्टर विक्रम सेठ की उपस्थिति में आयोजकों ने इन तीनों छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।