लुधियाना| सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार महिंदरा की अध्यक्षता में चल रहे सांस प्रोग्राम के तहत सेहत टीम की ओर से घर-घर जाकर बच्चों में निमोनिया के लक्षणों की जांच कर इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को ठंड के मौैसम में शुरू किया गया था। इसकी वजह से बच्चों को निमोनिया से लगातार गतिविधियां करवाई गई। सिविल सर्जन ने बताया कि सांस प्रोग्राम एक सरकारी पहल है जोकि 28 फरवरी तक चलाया गया। इसको पंजाब में बच्चों की सेहत बेहतर बनाने, टीकाकरण और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू की गई है। जिला टीकाकरण अफसर डॉ. अमिता अरोड़ा ने बताया कि सांस प्रोग्राम के तहत सेहत टीम की ओर से घर-घर जाकर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।