भास्कर न्यूज | संगम जिला लघु वनोपज सहकारी संघ पश्चिम भानुप्रतापपुर के समस्त प्रबंधकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। प्रबंधकों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पखांजूर में शांतिपूर्ण धरना देकर अपनी मांगें शासन तक पहुंचा रहे हैं। प्रबंधकों ने कहा वे लंबे समय से सेवा दे रहे हैं, लेकिन उन्हें स्थायी नियुक्ति और उचित वेतनमान अब तक नहीं मिल पाया है। संघ ने 31 मार्च 2025 तक मांगों के निराकरण की समय सीमा दी थी, लेकिन शासन की ओर से कोई उचित कदम न उठाए जाने के कारण यह हड़ताल फिर से शुरू करना पड़ा है। ठाकुर राम नेताम, दीपिका उसेंडी, काली शंकर, विद्युत विश्वास ने कहा संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि हड़ताल की अवधि में यदि किसी भी कार्य क्षेत्र में कोई हानि होती है, तो उसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।