नर्मदा| ग्राम धोधा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में शनिवार को पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। शासकीय आयुर्वेद औषधालय धोधा द्वारा लगाए गए शिविर में 350 प्रतिभागियों ने एक साथ सामूहिक योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया। सरपंच दूजे राम वर्मा, विद्यालय प्राचार्य जयप्रकाश नारायण श्रीवास्तव, प्रधान पाठक शेषनारायण साहू, दुर्जन जंघेल, मनहरण सेन, प्रभाकर जंघेल, विनीता राजपूत, निकहत शेख, रमा रानी वर्मा, गायत्री महोबे आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. नरोत्तम नेताम, योग प्रशिक्षक नरेश नेताम ने किया।