कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए निर्दोष सैलानियों की आतंकवादी हमले में हत्या को लेकर पीपल्स मीडिया थिएटर (PMT) के रंगकर्मियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। जयपुर में आयोजित एक शोकसभा में कलाकारों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए मानवता पर हमला बताया। इस अवसर पर PMT के अध्यक्ष अशोक राही ने कहा कि हम रंगकर्मी जाति, धर्म, रंग या भाषा से ऊपर उठकर साथ काम करते हैं। हमारी कला का उद्देश्य एकता और प्रेम को बढ़ावा देना है। लेकिन आतंकवादी ताकतें निर्दोष लोगों का रक्त बहाकर मानवता को कलंकित कर रही हैं। रंगकर्मियों ने इस बर्बर कृत्य पर केंद्र सरकार से सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब देश एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों ने दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।