भास्कर न्यूज | राजनांदगांव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर संजय अग्रवाल ने की। मेसर्स घनश्याम सिंह राजपूत को पाईप क्रय करने के लिए अर्थदंड सहित समयावृद्धि प्रदान कर कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए है। जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया। कार्य में रूचि नहीं लेने वाली एजेंसियों के विरूद्ध कार्रवाई करने निर्देश दिए है। कार्य अधूरा छोडऩे वाले ठेकेदार मेसर्स प्रदीप कुमार सिन्हा व मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन एंड सप्लाईस के कार्य अनुबंध को समिति द्वारा निरस्त किया। कलेक्टर ने आगामी गर्मी में जिले के सभी गांव में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कृषि सिंचाई के लिए पावर पंप संचालित होने से भू-जल स्तर में गिरावट होती है। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर एक्स्ट्रा डिपवेल सिलेंडर एवं हाइड्रो फैक्चरिंग करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल समस्याओं का समय पर निराकरण के लिए सभी जनपद कार्यालयों में शिकायत रजिस्टर रखने कहा। ग्रामीणों को पेयजल संरक्षण के लिए जागरूक कर सोकपिट गड्ढे एवं वाटर रिचार्जिंग करने विशेष कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिए हैं।