मंडला जिले के निवास नगर परिषद में एक पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। गुरुवार को हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी शांति बाई को 142 और कांग्रेस प्रत्याशी लम्मू सिंह को 99 मत प्राप्त हुए। इस तरह से शांति बाई ने 43 मतों से जीत हासिल की। दरअसल निवास नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद संपत के निधन हो जाने से यह सीट खाली हुई थी। उपचुनाव घोषित होने पर भाजपा ने दिवंगत पार्षद की पत्नी शांति बाई को ही प्रत्याशी घोषित किया। 9 दिसंबर को वोटिंग और गुरुवार को मतगणना हुई। जिसमें भाजपा की शांति बाई ने जीत दर्ज की। उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर मो शादिक खान (एसडीएम निवास) ने निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया।