रांची | दिव्यांग सभी विभागों के रिक्त पदों का 4 प्रतिशत पद आरक्षित करने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा आउट सोर्सिंग कंपनियों में नियुक्ति, सरकारी बाजार में दुकानें समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। दिव्यांग पेंशन पिछले कई सालों से नहीं बढ़ा है। 2500 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की गई थी। लेकिन आज तक लागू नहीं हुआ। गुरुवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज धरना स्थल पर पर पहुंचकर झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ की मांगों का समर्थन किया है।


