निशान यात्रा : राजस्थानी पगड़ियां पहन और हाथों में ध्वज पकड़ कर भक्तों ने लगाए खाटू श्याम के जयकारे

श्री श्याम मित्र मंडल की तरफ से रविवार को फाल्गुन मेले पर 5वीं मनोकामना पूर्ण पैदल निशान यात्रा निकाली गई। मंडल के संरक्षक रमेश मित्तल की अध्यक्षता और संगत के सहयोग से निकाली निशान यात्रा 3 बजे श्री मारवाड़ी पंचायती बड़ा मंदिर रघुनाथ चौक फव्वारा से शुरू होकर वृंदावन गार्डन स्थित श्री श्याम धाम मंदिर में पहुंची। सुंदर फूलों से सजी गाड़ी में खाटू श्याम बाबा का सुंदर स्वरूप सजाया गया। बाबा के दरबार समेत सारी गाड़ी को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। खाटू श्याम के जयकारों के साथ शुरू हुई पैदल निशान यात्रा में बच्चे बुढ़े, नौजवान, महिलाएं और बजुर्ग भी शामिल रहे। यात्रा में सभी भक्तों ने राजस्थानी पगड़ियां पहनी हुई थीं और हाथों में बाबा के ध्वज पकड़े हुए थे।
मारवाड़ी मंदिर से शुरू होकर पैदल निशान यात्रा टाउन हाल, कटड़ा जैमल सिंह, पिंक प्लाजा, भंडारी ब्रिज, रेलवे स्टेशन, इन्कम टैक्स चौक, रतन सिंह चौक से होते फतेहगढ़ चूड़ियां रोड, वृंदावन गार्डन के श्री श्याम धाम मंदिर में समाप्त हुई। इस निशान यात्रा में करीब 500 से ज्यादा पुरुष और महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजे हुए थे। 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा में शामिल संगत को रास्ते में पीने का सामान बांटा। इसी दौरान भक्तों की तरफ से संकीर्तन किया जिसमें ‘गौरे की न काले की घनश्याम मुरली वाले का मैं लाडला खाटू वाले का’ समेत कई भजन गाए गए, जिसे सुनकर भक्तजन नाचते रहे। इस यात्रा में पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी, विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह, सुशांत भाटिया समेत कई नेतागण बाबा का आशीर्वाद लेने यात्रा में शामिल हुए। वहीं मंदिर पहुंचे ही पंडितों ने बाबा जी की आरती उतारी। इस मौके पर सुभाष मित्तल, गोविंद बंसल, विष्णु पोद्दार, रमेश मित्तल, राहुल मित्तल और रजनीश मित्तल सहित कई भक्तजन मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *