निशुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद शिविर आज

धौलपुर| जिला स्वास्थ्य समिति एवं रतन ज्योति नेत्रालय की ओर से पांचवां निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन सरपंच जगदीश प्रसाद द्वारा ग्राम पंचायत महदपुरा तहसील राजाखेड़ा में आज बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। मरीजों को चयनित कर रतन ज्योति हॉस्पिटल ग्वालियर में आपरेशन किए जाएंगे। शिविर संयोजक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि शिविर ग्रामवासियों के सहयोग से लगातार पांचवीं साल आयोजित किया जा रहा है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों को आना जाना रहने एवं खाने की व्यवस्था एवं काला चश्मा एवं दवाइयां आदि सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *