नारायणपुर | शिक्षा के अधिकार के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों को निजी स्कूलों के प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 13 मार्च से प्रारंभ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी। छात्र पंजीयन के आवेदन की अंतिम तिथि गत 31 मार्च से बढ़ाकर 08 अप्रैल तक कर दी गई है। जिले के 13 निजी स्कूलों में एंट्री क्लास की 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों नर्सरी एवं केजी-1 पर प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है।