निसान मैग्नाइट का कुरो एडिशन भारत में लॉन्च:कॉम्पैक्ट SUV में ऑल-ब्लैक थीम के साथ 20kmpl का माइलेज, शुरुआती कीमत ₹8.31

निसान मोटर इंडिया ने आज (6 अगस्त) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का कुरो एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने कार के इस एडिशन को प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में बंद कर दिया था। SUV में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे 40+ फीचर्स और 20kmpl तक का माइलेज मिलता है। स्पेशल एडिशन मिड-स्पेक N-कनेक्टा वैरिएंट पर बेस्ड है और इसमें पूरा ब्लैक लुक दिया गया है, यानी गाड़ी के बाहर-भीतर सब कुछ ब्लैक थीम में है। साथ ही, कुछ एक्स्ट्रा एक्सेसरीज भी मिलेगी। कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। आप इसे सिर्फ 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। मैग्नाइट कुरो एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपए रखी गई है। सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO से है। इसके अलावा कार टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर को भी टक्कर देती है। निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन: वैरिएंट वाइस प्राइस

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *