नीट परीक्षा से पहले दुमका के होटलों में की गई छापेमारी

दुमका| नीट परीक्षा से एक दिन पहले प्रशासन सतर्क हो गया। शनिवार शाम नगर थाना प्रभारी एनके प्रसाद और सीओ अमर कुमार ने शहर के कई होटलों में छापेमारी की। साल्वर गैंग के सदस्यों की तलाश में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। अधिकारियों ने सबसे पहले साकेत होटल पहुंचकर रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में ठहरने वालों के नाम और पते देखे। सभी कमरों में जाकर लोगों से पूछताछ की। आधार कार्ड देखकर होटल में ठहरने का कारण पूछा। थाना प्रभारी ने होटल मालिक को निर्देश दिया कि पुराना फटा रजिस्टर हटाकर नया रजिस्टर रखें। बिना पहचान पत्र के किसी को कमरा न दें। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने अन्य होटलों की भी जांच की। कहीं से भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को जिला स्कूल और गर्ल्स स्कूल में नीट परीक्षा होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *