नीति आयोग की टीम ने दूसरे दिन पंचायत का किया दौरा

भास्कर न्यूज | सरायकेला नीति आयोग, नई दिल्ली की टीम द्वारा जिला अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड विकास कार्यक्रम के तहत चयनित गम्हरिया प्रखंड मे बुधवार को दूसरे दिन विभिन्न पंचायत का भ्रमण किया गया। निदेशक युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार बंगाराराजु वीवीके थाटावर्थी और उपसचिव उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग ललित कुमार सिंह,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को दूसरे दिन गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत के पिंडरा बेड़ागांव मे एसएचजी समूह की दीदी द्वारा चूजा -बतख पालन केंद्र तथा पंचायत भवन यशपुर में पशु टीकाकरण,एसएससी की दीदियों के द्वारा किए जा रहें खेती,आचार, सैनिटरी पैड्स,थैला पतल-डोंगा निर्माण आदि का जायजा लिया गया तथा लाभुकों के साथ संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान समूह के अन्य दीदियों को भी अपने स्वरोजगार से हो रही लाभ तथा उसके प्रक्रिया आदि की जानकारी देते हुए इच्छानुरूप क्षेत्र में रोजगार स्वरोजगार से जुड़ने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई। नीति आयोग की टीम के द्वारा गंजिया बराज मे डैम द्वारा भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से किसानो के खेती मे सिंचाई के लिए उपलब्ध कराई जा रही व्यस्था के सम्बन्ध मे जानकारी ली गई तथा लाभुकों के साथ संवाद स्थापित किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *