नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महावीर नगर के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार रात एक युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर कैंट, बघाना और नीमच सिटी थाने की पुलिस पहुंची। युवक का शरीर दो हिस्सों में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। कैंट थाना प्रभारी पुष्पा राठौर ने बताया कि शनिवार रात में रेलवे ट्रैक पर युवक के शव मिलने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी। युवक की पहचान अल्केश (30) पिता ओमप्रकाश निवासी हरिजन कॉलोनी के रूप में हुई है। युवक की मौत के बारे में जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, युवक नशे में था। शनिवार रात करीब 7 बजे उसकी मौत की सूचना मिली। प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। रविवार सुबह मृतक के शव का नीमच जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।