नीमच के स्कीम नंबर 9 स्थित श्री धोका माता मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस अवसर पर एक भव्य पोथी एवं कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत स्कीम नंबर 9 के राधाकृष्ण मंदिर से हुई और यह प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा पंडाल स्थल पर पहुंची। महिलाएं सिर पर कलश लिए परंपरागत वेशभूषा में शामिल यात्रा में ढोल-ढमाके और बैंड-बाजों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते-गाते नजर आए। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश लेकर परंपरागत वेशभूषा में यात्रा का हिस्सा बनीं, वहीं पुरुष परंपरागत वेशभूषा में पोथी के साथ चलते दिखे। कथा का कार्यक्रम श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रसिद्ध कथावाचक गौनंदन पं. विकासजी नागदा के मुखारविंद से प्रस्तुत की जाएगी। कथा के अंतिम दिन पूर्णाहुति और हवन के साथ कथा का समापन किया जाएगा। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।