नीमच सिटी थाना क्षेत्र के मालखेड़ा फंटा हाईवे पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय मजदूर किशन पिता बाबूलाल भील की मौत हो गई। वह चित्तौड़गढ़ के अम्बोलिया निवासी था और ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद उसके साथी किशनलाल पिता राजू कुमावत और मालखेड़ा के ग्रामीण विरेन्द्र पाटीदार, दिलीप धाकड़, कुंदन पाटीदार, प्रभुलाल तुरंत मौके पर पहुंचे। पीछे बैठने के दौरान गिरा, पहिया चढ़ा किशनलाल अपने साथी के साथ ट्रैक्टर लेकर चित्तौड़गढ़ से मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी जा रहा था। सोमवार रात मालखेड़ा फंटा हाईवे पर चलते ट्रैक्टर में वह आगे से पीछे बैठने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को विरेन्द्र पाटीदार के वाहन से सोमवार रात ही जिला चिकित्सालय नीमच पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार रात लगभग 9 बजे गंभीर चोटों के कारण किशनलाल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस देर रात जिला चिकित्सालय पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को नीमच जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।


