नूंह में एक्सीडेंट में दो की मौत:पिकअप की ट्रक से टक्कर, दिल्ली से राशन लेने गया था, राजस्थान का रहने वाला

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक्सप्रेस-वे पर चैन नंबर 60.4 पर हुआ, जहां अलवर से दिल्ली की ओर जा रही पिकअप सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया। 20 साल से दिल्ली में काम करता था व्यक्ति भरतलाल निवासी बाड़ा बाजिदपुर जिला करौली राजस्थान ने बताया कि उनका भाई राम भान (40) पिछले करीब 20 साल से अपने परिवार के साथ दिल्ली के ओखला में रहता था। उनके दो छोटे बच्चे है। वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते थे। घर में राशन खत्म हो गया था, तो शनिवार को वह ड्राइवर संदीप झा (26) निवासी बृज पट्टी जिला मधुबनी बिहार की गाड़ी किराए पर लेकर गांव आया था। गाड़ी में परिवार के लोगों ने दो बोरी अनाज और कुछ अन्य खाने का सामान लोड कर दिया। भाई ने बताया कि अक्सर यहीं से उनका अनाज जाता है, ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। रास्ते में अवैध रूप से खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी जानकारी के अनुसार, राम भान और संदीप रविवार की शाम करीब 4 बजे बाड़ा बाजिदपुर जिला करौली राजस्थान से टाटा पिकअप लेकर दिल्ली के लिए निकले थे। वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से होते हुए दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जब वह गांव घाटा के समीप चैन नंबर 60.4 पर पहुंचे तो सड़क पर अवैध रूप से खड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें राम भान की गाड़ी के केबिन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संदीप ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि राम भान के सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, वहीं संदीप के सीने में लोहे का एंगल घुस गया। मोर्चरी में नहीं है फ्रीजर की सुविधा परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया था। लेकिन यहां केवल एक ही फ्रिज चालू था। आसपास के लोगों ने बर्फ का इंतजाम कर शवों के ऊपर रखवाया। ताकि शव खराब न हो। थाना सदर फिरोजपुर झिरका की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *