नेतन्याहू बोले- हमास लीडर मोहम्मद सिनवार मारा गया:दो हफ्ते पहले इजराइली एयर स्ट्राइक में मौत; बड़ा भाई याह्या हमास का हेड था

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि 14 मई को इजराइली आर्मी के हमले में हमास का सीनियर लीडर मोहम्मद सिनवार मारा गया है। मोहम्मद सिनवार का बड़ा भाई याह्या सिनवार हमास का हेड और अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड था। उसकी पिछले साल इजराइली हमले में मौत हो गई थी। इजराइली संसद में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि मोहम्मद सिनवार उन लोगों की लिस्ट में शामिल था जिन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमला किया था। गाजा में हॉस्पिटल के नीचे सुरंग में छिपा था इससे पहले 14 मई को मीडिया रिपोर्ट्स में भी मोहम्मद सिनवार की मौत की बात कही गई थी। तब इजराइली फाइटर जेट्स ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस पर यूरोपियन हॉस्पिटल के नीचे एक सुरंग में हवाई हमला किया। इस सुरंग में मोहम्मद सिनवार के होने की आशंका थी। हालांकि मोहम्मद सिनवार के मौत से जुड़ी कोई फोटो सामने नहीं आई थी। इजराइली अधिकारियों के मुताबिक मोहम्मद सिनवार की वजह से बंधकों की रिहाई और युद्धविराम वार्ता में बार-बार रुकावट आ रही थी। हमास की मिलिट्री विंग का भी लीडर था पिछले साल जुलाई में हमास के टॉप मिलिट्री कमांडर मुहम्मद दाइफ की हत्या के बाद मुहम्मद सिनवार ने हमास के मिलिट्री विंग की कमान संभाली थी। बाद में अपने बड़े भाई की मौत के बाद वह गाजा पट्टी में हमास का मुखिया बन गया था। मोहम्मद सिनवार हमास की खान यूनिस ब्रिगेड का कमांडर भी था। 1991 में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों की वजह से इजराइल ने मोहम्मद सिनवार को नौ महीने के लिए जेल में रखा था। कुछ सालों बाद उसे फिलिस्तीनी सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था, जहां वो 3 साल तक जेल में रहा। हालांकि साल 2000 में वह भाग निकला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल ने कई बार मोहम्मद सिनवार को मारने की कोशिश थी, लेकिन वो हर बार बच निकला था। उसकी जानकारी देने के लिए इजराइल ने 3,00,000 डॉलर का इनाम भी रखा था। मोहम्मद सिनवार का भाई याह्या हमास का मुखिया था मोहम्मद सिनवार का भाई याह्या सिनवार हमास का हेड था। याह्या निर्मम हत्याएं करने के लिए जाना जाता था। BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिनवार ने इजराइल के लिए जासूसी करने के शक में एक शख्स को उसके भाई के हाथों ही जिंदा दफन करवा दिया था। हैरानी की बात ये है कि दफन करने का काम किसी फावड़े से नहीं बल्कि चम्मच से किया गया था। ऐसी क्रूरता की वजह से ही याह्या सिनवार को खान यूनिस का कसाई भी कहा जाता है। याह्या के करीबी भी उससे खौफ खाते थे। याह्या सिनवार की मौत 16 अक्टूबर, 2024 को हुई थी। इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में एक ऑपरेशन के दौरान उसे मार गिराया था। हमास इजराइल के साथ सीजफायर के लिए तैयार फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास ने अमेरिका की तरफ से गाजा में युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। यह प्रस्ताव ट्रम्प के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ ने दिया था। इस नए प्रस्ताव में 10 इजराइली बंधकों की रिहाई और 70 दिन का युद्धविराम शामिल है। रॉयटर्स के मुताबिक इस प्रस्ताव में इजराइल की तरफ से कई फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का मुद्दा भी शामिल है, जिनमें लंबी सजा काट रहे सैकड़ों कैदी शामिल हैं। अभी तक इजराइल ने इस प्रस्ताव पर कोई बयान नहीं दिया है। इजराइल ने कहा था- हमास के खत्म होने तक हमले जारी रहेंगे इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी को सीजफायर हुआ था, लेकिन दो महीने बाद 18 मार्च को इजराइल गाजा पर फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। इसे लेकर इजराइली अधिकारियों कुछ वक्त पहले कहा था कि उनके हमले आतंकी संगठन हमास को खत्म करने के लिए हैं। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में घोषणा की थी कि गाजा में सैन्य अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक हमास पूरी तरह नष्ट नहीं हो जाता। उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध के बाद गाजा इजराइली सेना (IDF) के पूर्ण नियंत्रण में रहेगा और सहायता वितरण भी इजराइल की निगरानी में होगा। संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने गाजा में मानवीय संकट पर चिंता जताई है। यूनिसेफ और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने 12 मई को चेतावनी दी कि गाजा में 96% बच्चे कुपोषित हैं और अकाल का खतरा मंडरा रहा है। गाजा में 70% बिल्डिंग्स तबाह गाजा के मीडिया कार्यालय ने इजराइल पर आरोप लगाया कि वह गाजा पट्टी से फिलिस्तीनी आबादी खाली करने की साजिश रच रहा है। ऑफिस ने कहा कि इजराइली सेना जबरन बेदखली, बमबारी और सहायता रोककर गाजा को तबाह कर रही है। यह नरसंहार और नस्लीय सफाई है। कार्यालय ने दावा किया कि गाजा का 70% से ज्यादा नागरिक बुनियादी ढांचा नष्ट हो चुका है और 19 लाख लोग (85% आबादी) अपने घरों से बेघर हो गए हैं। इजराइली अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज किया। गाजा में अपनी कार्रवाइयों को हमास के खिलाफ ‘टारगेट ऑपरेशन’ करार दिया। उन्होंने कहा कि हमास जानबूझकर आम लोगों के इलाके में सैन्य ढांचे स्थापित करता है, जिससे नागरिक हताहतों की संख्या बढ़ती है। ————————— यह खबर भी पढ़ें… गाजा में खाने के लिए भगदड़, 3 की मौत:46 घायल, 7 लापता; दावा- इजराइली सैनिकों ने हवाई फायर किया था गाजा के दक्षिणी शहर राफा में मंगलवार को खाना लेने पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई। इससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 46 घायल हो गए। इसके अलावा 7 लोग लापता भी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *