नेपानगर क्षेत्र के ग्राम पलासुर में अखंड हरिनम सप्ताह, गुरूचरित्र पारायण दत्त महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान दत्त जयंती पर शनिवार को पूजा, अर्चना का दौर चला। शाम में गांव में दिंडी यात्रा निकाली गई। रविवार को यहां भंडारा आयोजित होगा। अखंड हरिनाम सप्ताह तथा गुरू चरित्र पारायण की शुरुआत 8 दिसंबर को हुई थी। प्रतिदिन काकड़ा भजन, आरती, गुरू चरित्र पारायण, हरिपाठ, आरती और श्री हरीकीर्तन किया गया। इसमें काफी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। दत्त मंदिर में होगा भंडारा रविवार को गांव में स्थित दत्त मंदिर में भंडारा आयोजित होगा। इसमें गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से भी ग्रामीण शामिल होंगे।