राजनांदगांव| संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (एसबीकेएफ) इंटर नेशनल गेम्स 2025 के द्वारा नेपाल के पोखरा में रंगशाला स्टेडियम में 3 से 7 अप्रैल तक 22 खेलों के महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें राजनांदगांव संभाग के 2 खिलाड़ियों का चयन पावर लिफ्टिंग में हुआ था। स्पर्धा की इंदू ऑर्गेनाइजेशन ने मेजबानी की। यह नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल नेपाल द्वारा समर्थित है तथा भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिनियमों के तहत स्थापित है। जूनियर खिलाड़ी संतोष साहू ने 690 केजी वजन उठाकर गोल्ड मेडल के साथ एशिया स्ट्रांग मैन का खिताब जीता। मधु अहीर ने 250 किलो वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीता है।