गुरुजी के पैतृक गांव नेमरा में आज संस्कार भोज है। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। गोला चौक से गुरुजी के घर तक करीब 25 किमी सड़क बनकर तैयार हो गई है। सड़क के दोनों ओर गुरुजी के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं। इस सड़क के किनारे 4000 स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। बिजली गुल होने की स्थिति से निपटने के लिए 200 से अधिक जनरेटर लगाए गए हैं। वहीं संस्कार भोज के लिए अलग-अलग जगहों पर पांच बड़े पंडाल बनाए गए हैं। इन्हीं पंडालों में खाना बनाने की व्यवस्था होगी। इन पंडालों में गुरुजी की तस्वीर भी लगाई जाएगी, जहां लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। पंडालों में एसी और कूलर की भी व्यवस्था की गई है। जानकारी के मुताबिक 3 सौ से अधिक चूल्हे में 12 से अधिक प्रकार के व्यंजन बनेंगे। दिन के 11 बजे से संस्कार भोज शुरू हो जाएगा। देश के कई गणमान्य होंगे शामिल गुरुजी के संस्कार भोज में राजनाथ सिंह, रामदेव, रेवंत रेड्डी और आरके आनंद का आना तय… संस्कार भोज में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा रामदेव, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी और आरके आनंद का आना तय हो गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसकी पुष्टि कर दी है। इनके अलावा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और यूपी के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोंड भी आएंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता, बंगाल व पंजाब के सीएम सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों या उनके प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना है। गोला रोड में कल मालवाहक गाड़ियों की 18 घंटे एंट्री नहीं नेमरा से संस्कार भोज को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है।ओरमांझी से सिकिदरी होकर गोला जाने वाले रूट पर आज सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक मालवाहक गाड़ियों की एंट्री पर रोक रहेगी। इसी तरह सिल्ली व मुरी होकर गोला जाने वाली सड़क पर भी मालवाहक गाड़ियां नहीं चलेंगी। कार्यक्रम स्थल से दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर छह बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। लुकईयाटांड में लगभग तीन हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नेमरा गांव में वीवीआईपी के लिए करीब 50 वाहनों की पार्किंग और वहां से एक किलोमीटर दूर 50 अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई है। बरलंगा थाना से लुकईयाटांड के बीच विभिन्न स्थानों पर भी वाहनों की पार्किंग की गई है, जहां कुछ जगहों पर पांच हजार तक वाहनों की क्षमता के करीब है। विधि-व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की विशेष तैयारी की गई है।