नेशनल स्पोर्ट्स में अंडर 14 बालक और अंडर 17 बालिका की कबड्डी टीम ने लहराया परचम

भास्कर न्यूज| दंतेवाड़ा डीएवी सीएमसी नेशनल स्पोर्ट्स दिल्ली व स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंडर 14 व अंडर 17 खेलों में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें 28 राज्यों के 819 स्कूलों के करीब 20 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पीटीआई साकेत यादव ने बताया कि कटेकल्याण ब्लॉक के परचेली के डीएवी स्कूल की टीम ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। इसमें सबसे पहले बालक टीम ने ओडिशा, गुजरात महाराष्ट्र, हरियाणा को हराया। इसके बाद फाइनल में झारखंड को हराकर टीम ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर 14 टीम में जग्गू मीडियमी, रग्गू मंडावी, मोनू मरकाम, राकेश मरकाम, रितेश, रोशन मंडावी, राकेश मंडावी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। वहीं शिक्षिका महक नाग के साथ अंडर 17 बालिका टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इनमें संजना कवासी, कोमल नाग, जोगी पदम, साधना, रीता कश्यप, शीबा मौर्य ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों विजेता टीमों के कटेकल्याण आने पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्राचार्य पी. वेणुगोपाल राव, आशीष भारद्वाज, गिरधर यादव सहित अन्य मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *