नेशनल-हाईवे पर रॉन्ग साइड कार से बचने में पलटा ट्रक:घटना का CCTV सामने, हादसे में ड्राइवर-सहयोगी घायल; कार चालक फरार

मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात नेशनल हाईवे 30 पर लालपुर गांव के पास सड़क हादसा हुआ। रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार से बचने के प्रयास में एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक कार गलत दिशा से हाईवे पर आ रही थी। ट्रक चालक ने कार से टक्कर से बचने के लिए अचानक मोड़ा, जिससे ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कार सवार सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, यह ट्रक महाराष्ट्र से मटर लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के केबिन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक और उसका एक सहयोगी घायल हो गए। सूचना मिलने पर अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अमरपाटन पुलिस ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने रॉन्ग साइड से आ रही कार की पहचान और चालक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *