नेशनल हाईवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग में हंसडांड के पार तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। युवक के सिर सहित हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आईं। युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसेे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम चौनपुर, बड़कापारा निवासी कपिल हरिजन (23) मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अपने घर से बाइक लेकर लखनपुर जाने के लिए निकला था। वह नेशनल हाइवे 130 में हंसडांड के पास पहुंचा। उसे सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में कपिल बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं एवं हाथ व पैर भी टूट गए। हॉस्पिटल पहुंचने के पूर्व मौत
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंी एवं युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हॉस्पिटल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। युवक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। लखनपुर पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस बोलेरो की तलाश के लिए नेशनल हाइवे में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। उक्त मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं।