नॉर्दर्न जोन में मान्यता प्राप्त यूनियन बनीं एनआरएमयू- यूआरएमयू , बाकी 3 बाहर

भास्कर न्यूज।अमृतसर नॉर्दन जोन में रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा एनआरएमयू-यूआरएमयू को मिल पाया है। बाकी 3 यूनियनें 35 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलने के कारण बाहर रही हैं। बता दें कि नॉर्दर्न रेलवे जोन में कुल 124162 वोट थे इनमें 106242 पड़े। 689 रिजेक्ट (इनवैलीड) हो गए थे। नॉर्दन रेलवे मेंन्स यूनियन (एनआरएमयू) को नॉर्दर्न रेलवे जोन में 46.11 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी यूनियन रही है। जबकि 38.69 फीसदी के साथ उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) दूसरे नंबर पर रही है।, एसआरबीकेयू को सबसे कम 0.55 फीसदी वोट मिले। जबकि सबसे कम स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (एसआरबीकेयू) को 0.55 तो उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यूआरकेयू) को 7.07 और इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन (एनआरईयू) को 7.58 फीसदी वोट हासिल हुए। वहीं फिरोजपुर डिवीजन की बात करें तो कुल 17647 वोट थे। इनमें 95 रिजेक्ट हो गए थे। एनआरएमयू को सबसे अधिक 7705 तो यूआरएमयू को 5581 वोट मिले। जबकि एनईआरयू को 1129, यूआरकेयू को 630 और एसआरबीकेयू को सिर्फ 32 वोट मिले। वहीं रेलवे वर्कशॉप में एनआरएमये को 492 तो यूआरएमयू को 534 वोट हासिल हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *