नोहर में खाद्य सामग्री के 5 नमूने लैब भेजे:दीपावली से पहले ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत कार्रवाई

हनुमानगढ़ में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत मंगलवार को नोहर में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न दुकानों से पांच नमूने संग्रहित किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने खाद्य सामग्री विक्रेताओं को शुद्ध सामग्री बनाने, बेचने और संस्थानों पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बिल सहित खरीदने की अपील की। हनुमानगढ़ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाद्य सामग्री विक्रेताओं के निरीक्षण किया, फोटोज… डॉ. शर्मा ने बताया कि दीपावली पर बाजार में दूध और मावा से बनी मिठाइयों की बिक्री बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण टी. शुभमंगला के निर्देश पर जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। नोहर में मैसर्स स्वामी स्वीट हाउस से रसगुल्ला और मावा, मैसर्स नवीन देशी घी भंडार से घी (मदर बेस्ट ब्रांड), तथा मैसर्स हरी स्वीट्स से मिल्क केक (मावा मिठाई) और बूंदी लड्डू (घी से निर्मित) के नमूने लिए गए। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद और सुदेश कुमार गर्ग, सहायक कर्मचारी हीरावल्लभ, गार्ड रणवीर और वाहन चालक गुरुशरण सिंह शामिल थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *