नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार:कंपनी की बजाय आर्मी हेल्पर का काम दिया,विरोध किया तो 10 साल के कारावास की धमकी

सीकर की जीणमाता थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। SHO मनोज कुमार यादव के अनुसार अजय कुमार के द्वारा थाने में अजय ढाका, जीतू शिरोडकर और जितेंद्र सहरावत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देकर बताया गया कि उसके भाई ओमप्रकाश को रशियन कंपनी में अच्छी नौकरी और वेतन का लालच दिया गया। विदेश जाने के बाद उसे रशियन मिलट्री स्टेशन, सेंट पीटर्सबर्ग ले जाया गया। जहां पर उसके भाई ओमप्रकाश से रशियन भाषा में लिखो कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन करवाए गए। जब ओमप्रकाश ने पूछा तो उसे बताया गया कि उसको रशियन आर्मी में हेल्पर का काम दिया जाएगा। जब ओमप्रकाश के द्वारा इस बात का वहां विरोध किया गया तो वहां मौजूद जितेंद्र सहरावत के द्वारा धमकी दी गई कि अगर यह काम नहीं किया तो 10 साल का कारावास होगा। फिर ओमप्रकाश का मोबाइल छीन लिया गया और उसे ट्रेन से यूक्रेन बॉर्डर के नजदीक ले जाया गया जहां युद्ध के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। जिसके बाद अब मामले में आरोपी अजय ढाका(35) पुत्र रामकरण ढाका निवासी मिश्रीपुरा, हाल निवासी मोदी कॉलेज के सामने लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *