न्यू चंडीगढ़ में टी-20 मुकाबला:भारत 51 रनों से हारा, लोकल बॉय गिल-अभिषेक कमाल नहीं दिखा पाए; फैंस निराश होकर लौटे

मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला हुआ। इसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हरा दिया। भारत की पूरी टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 34 गेंद में सर्वाधिक 62 रन बनाए। इसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 27, हार्दिक पांड्या ने 20, अक्षर पटेल ने 21 और अभिषेक शर्मा ने 17 रन बनाए। पारी में शुभमन गिल समेत 3 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 214 रनों का टारगेट सेट किया। इसमें विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों में सर्वाधिक 90 रनों का योगदान दिया। इससे पहले, स्टेडियम पहुंचे दर्शकों में से ज्यादातर ने कहा कि वह अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की बैटिंग देखने आए हैं। RO-KO यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके ढेरों फैंस भी मैच देखने पहुंचे। मुंबई से टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का फैन भी स्टेडियम पहुंचा। उसकी टिकट का सारा खर्च सूर्यकुमार ने उठाया है। मैच शुरू होने से पहले पंजाब CM भगवंत मान ने 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के हीरो रहे युवराज सिंह और 2025 में वर्ल्ड कप विजेता वीमेंस टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर के नाम पर स्टेडियम में दो स्टैंड्स का उद्घाटन किया। पंजाब सरकार की ओर से हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की मेंबर अमनजोत कौर व हरलीन देओल को सम्मानित किया गया। मैच से जुड़े PHOTOS… मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *