दाढ़ी/छिरहा| शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल ग्राम नगपुरा संकुल केंद्र छिरहा में शिक्षक दौलत राम साहू द्वारा अपने अनुज स्व.डालचंद साहू की स्मृति में न्योता भोज का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों को चावल, दाल, सब्जी, सलाद, पापड़, अचार, पूड़ी व लड्डू परोसा गया। इसके बाद स्कूल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 6वीं व 7वीं के बच्चों ने कक्षा 8वीं के बच्चों को विदाई दी। बच्चों ने गीत, कविता, डांस व भाषण प्रस्तुत किया। इस मौके पर संकुल प्राचार्य आरआर गंगेश्वर, संकुल समन्वयक आरपी साहू, डीआर साहू, लोकेन्द्र गुप्ता, ज्योति गुम्बर, सरपंच सीता ध्रुव, डॉ. ललित गुप्ता, रोशनी ध्रुव, भारती साहू उपस्थित रहे।