अमृतसर| थाना अजनाला पुलिस ने पंचायत की जमीन पर अवैध माइनिंग करने के आरोप में युवक पर केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान साहोवाल के रहने वाले चरन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में माइनिंग अधिकारी महेश ने बताया कि 11 अप्रैल को गांव साहोवाल, राजपुताना और चाहड़पर में चैकिंग की गई। वहां पंचायत की जमीन पर माइनिंग होना पाया गया। जांच में आरोपी चरन सिंह का नाम सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की जांच शुरू कर दी है।