शिवसेना के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा गौ सुरक्षा के लिए प्रदेश में महा हस्ताक्षर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गांवों में मवेशी लेकर जाने वाली गाड़ियों की निगरानी कर रहे है, लेकिन गौ तस्कर पंचायत से कागज बनाकर छोटी गाड़ियों में बार्डर स्थित गांव में एकत्रित कर रहे। इसमें रोक लगाने की मांग पर शिवसेना के पदाधिकारियों ने कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ को गुरूवार दोपहर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आगे भी लगातार गौ हत्या रोकने अपना अभियान जारी रखने की बात कही है। शिवसेना पार्टी द्वारा गौ हत्या बंद करने, गौ तस्कर गाड़ी को राजसात करने, गौ हत्या करते पाएं जाने पर हत्या का मामला दर्ज करने, गांवों में स्थित गौठानों को गौशाला का नाम देकर घुमंतू पशुओं को सुरक्षित रखने एवं कलेक्टर रेट पर 2 गौ सेवक की नियुक्ति करने, गौ माता को राज्य माता घोषित करने की मांग पर शिवसैनिकों द्वारा पूरे प्रदेश भर में घर घर जाकर एवं स्टॉल लगाकर हस्ताक्षर कराया जा रहा है। शिव सेना किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव कमल सोनी, कार्यसमिति सदस्य शोभा शंकर त्रिपाठी, प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकार, महामंत्री मनीष तिवारी द्वारा अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है। पहले चरण में राजनांदगांव, एमएमसी, केसीजी, दुर्ग, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में 1 लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है। एसपी ने सभी पंचायतों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव कमल सोनी, महामंत्री मनीष तिवारी, मुकेश साहू संजय झा, कुंटक निर्मलकर, त्रिलोकी वर्मा सहित शिवसैनिक मौजूद रहे।