महासमुंद | महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में पंचायत भवन के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली में धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नं 01 ग्राम परसदा (ब) निवासी पवन चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को रात 8 बजे अपने बाइक को पंचायत भवन के बाजू में खड़ी कर वह अंदर चला गया। रिजल्ट सुनकर वापस रात 8.30 बजे आकर देखा तो बाइक नहीं था।