जालंधर | मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में भक्तों की ओर से वीरवार को मां बगलामुखी जी के निमित्त यज्ञ का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम ब्राह्मणों ने मुख्य यजमान सरोज बाला से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन, नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई। धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने हवन के माध्यम से भक्तों को कहा कि जैसे सूरजमुखी का फूल दिनभर सूरज का पीछा करता है, सूरज के साथ अपनी दिशा बदलता है। रात के समय भी उस ओर मुड़ जाता है, जहां से सूरज उगता है। यह प्रेम का प्रतीक है। सूरजमुखी की तरह ही एक सच्चा भक्त भगवान से जुड़ा रहता है। यहां श्वेता भारद्वाज, समीर कपूर, मुनीष शर्मा, बलजिंदर सिंह, अमरेंद्र कुमार शर्मा, रिंकू सैनी, रोहित भाटिया, चेतन अरोड़ा, अवतार सैनी, सौरभ, मोहित राणा, सौरभ अरोड़ा आदि मौजूद रहे।