नगर निगम प्रशासक संदीप सिंह ने मंगलवार को हरमू बाजार की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंच मंदिर के आसपास लगने वाले फल-सब्जी दुकानों को पंच मंदिर के पीछे व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। कनेक्टिंग रोड में लगने वाले मांस-मछली की दुकानों को आवास बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर बसाने का निर्देश दिया। इसके अलावा बिरसा चौक, हिनू चौक के आसपास साफ-सफाई करने, छोटी-बड़ी नालियों की सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क और नालियों में कचरा दिखने पर सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी पर कार्रवाई होगी।