अमृतसर | डीएवी कॉलेज में स्नातकोत्तर पंजाबी विभाग के समन्वयक डॉ. गुरदास सिंह सेखों के निर्देशन में पहले आधुनिक पंजाबी कवि भाई वीर सिंह की जयंती को समर्पित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा भाई वीर सिंह की कविताओं का उच्चारण किया गया और भाई साहिब के रेखाचित्र बनाए गए। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने कहा कि वीर सिंह का फूलों और पेड़ों के प्रति आकर्षण और उनके प्रकृति प्रेमी होने की ज्वलंत अभिव्यक्ति उनकी कविताओं में देखी जा सकती है। इसी बात को मुख्य रखते हुए हरियाली के प्रतीक छोटे-छोटे पौधे विद्यार्थियों को उपहार के रूप में दिए गए। इस अवसर पर पंजाबी विभाग के प्रो पूनम कुमारी, प्रो संदीप कौर, प्रो. प्रवीन कौर, प्रो हरप्रीत, प्रो अमनप्रीत, प्रो अमनदीप, प्रो प्रिंसिपल आदि मौजूद थे।