पंजाबी यूटयूबर जसबीर सिंह की जमानत याचिका खारिज:एक महीने से जेल में है, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

पंजाब पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह को मोहाली अदालत से झटका लगा है। आरोपी ने जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। लेकिन अदालत ने इसे रद्द कर दिया है। जसबीर सिंह एक महीने से जेल में हैं। अब उन्हें जमानत के लिए हाईकोर्ट की तरफ रुख करना पड़ेगा। अदालत में बचाव पक्ष ने दलील दी कि जसबीर सिंह के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और उस पर लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मात्र पाकिस्तान जाने और किसी राजनयिक से मिलने भर से देशद्रोह साबित नहीं होता। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और वर्तमान में आरोप को जमानत नहीं दी जा सकती। मामले की जांच स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल द्वारा की जा रही है। जसबीर सिंह पर पंजाब पुलिस की 2 अहम बातें… पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से मिला था DGP गौरव यादव ने गिरफ्तारी के समय बताया था कि जसबीर सिंह दानिश के न्योते पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे के प्रोग्राम में शामिल हुआ था। यहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और ब्लॉगर्स से हुई थी। वह साल 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान जा चुका है। फोन से पाकिस्तानी नंबर मिले पुलिस का कहना था कि जांच में उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में कई पाकिस्तान आधारित नंबर और अन्य डेटा मिला है। उसने कुछ डेटा डिलीट भी किया हुआ है। उसके फोन और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है। ज्योति के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस को जसबीर सिंह पर शक हुआ था। चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो जसबीर सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान से संबंधित कई वीडियो अपलोड किए हैं। इनमें अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान में एंट्री करने का एक वीडियो भी शामिल है। कुछ वीडियो में उसने लाहौर की गलियों और पाकिस्तान की सुंदरता का बखान किया है। इसके अलावा जसबीर ने एक भारतीय लड़की की पाकिस्तान यात्रा और वहां के लोगों के साथ उसके अनुभवों को भी साझा किया है। करतारपुर साहिब की यात्रा पर भी उसने ब्लॉग बनाया है। एक अन्य वीडियो में उसने बताया है कि पाकिस्तान में उसे VIP ट्रीटमेंट मिला और प्रशंसकों ने उसका स्वागत किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *