पंजाब अपडेट्स:लाडोवाल टोल प्लाजा पर फायरिंग, VIP लाइन में घुसे आरोपी; ID कार्ड मांगने पर चलाई गोलियां

पंजाब के लुधियाना में सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल पर देर रात फायरिंग का मामला सामने आया। टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। XUV कार में सवार कुछ लोग VIP लाइन से जाने की जिद कर रहे थे। कार सवार लोग खुद को किसी विभाग के चेयरमेन बता रहे थे। टोल कर्मी ने जब उनसे ID कार्ड मांगा तो गुस्से में आकर उन्होंने टोल कर्मियों पर गोलियां चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी टोल कर्मी के लगी नहीं और उनका बचाव हो गया। टोल कर्मियों ने भी अपने बचाव के डंडे आदि उठाए। गोलियां चलने की आवाज से टोल बूथों में बैठे अन्य कर्मचारी भी जब बाहर आ गए तो कार सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। VIP लाइन में घुसे थे आरोपी टोल कर्मियों ने रात 10.30 बजे के करीब हुई इस घटना की सूचना तुरंत थाना लाडोवाल की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।
टोल कर्मी कुलजीत सिंह ने कहा कि VIP लाइन में एक XUV गाड़ी लुधियाना से फिल्लोर की तरफ जान के लिए आई। गाड़ी में सवार लोग बिना टैक्स दिए गाड़ी निकालने की जिद कर रहे थे। गाड़ी में 7 से 8 लोग बैठे थे। उनसे जब वीआईपी कार्ड मांगा तो उन्होंने कोई कार्ड नहीं दिखाया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *