लुधियाना के कस्बा मुल्लांपुर के गांव जांगपुर में खेतों में शौच करने गए एक बच्चे पर कुत्तों ने अटैक कर दिया। बच्चे का चेहरा बुरी तरह से नौंच लिया। इसमें बच्चे की बांई आंख डैमेज हो गई है। मौके पर पहुंच पिता ने कड़ी मशक्कत से कुत्तों को हटाया। बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे सिविल अस्पताल लुधियाना भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे PGI रेफर कर दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे के सिर, चेहरे और आंख पर हमला किया है।


